भारत और इंग्लैंड के बीच कल ओडीआई विश्वकप में एक महत्वपूर्ण मुकाबला खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़े आसानी से 100 रनो से जीत दर्ज कर ली। इस मैच में भारतीय टीम की जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे जिन्होने मुश्किल पीच और परिस्थितियों में एक महत्वपूर्ण पारी खेली।
उनकी इस पारी के लिए उन्हे प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला। वही बीसीसीआई द्वारा इस विश्वकप में एक और तरह का पुरस्कार भारतीय टीम के खिलाड़ियों को देकर उनको प्रोत्साहन करने का निश्चय किया है और वह है बेस्ट फील्डर का।
हर मुकाबले में बाद फील्डिंग कोच टी दिलीप मैच में सबसे बेहतरीन फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी को मेडल पहनाकर सम्मानित करते है। वही कल के मुकाबले में ऐसा कोई मुश्किल कैच देखने को नही मिला क्योंकि 10 में से इंग्लैंड के 8 विकेट क्लीन बोल्ड या एलबीडब्ल्यू से आए।
लेकिन बाकी में दो विकेट में से एक विकेट पर विकेटकीपर केएल राहुल ने कैच पकड़ा और एक स्टंपिंग की। मैच के बाद केएल राहुल को बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड दिया। वही यह अवार्ड देते हुए फील्डिंग कोच दिलीप ने बताया की यह अवार्ड केएल राहुल को सिर्फ एक कैच पकड़ने के लिए ही नही बल्कि बेहतरीन विकेटकीपिंग करने और टीम को एक्स्ट्रा रन गंवाने से रोकने के लिए दिया गया है।
वही यह अवार्ड भी उनको बड़े अनोखे अंदाज में दिया गया जहां लखनऊ के स्टेडियम में लाइट शो के द्वारा केएल राहुल की जर्सी और नाम बनाकर उनको यह अवार्ड दिया गया। बीसीसीआई द्वारा फील्डर्स को ऐसे प्रोत्साहित करते देख फैंस भी काफी खुश है। वही उम्मीद रहेगी की भारतीय टीम के फिल्डर्स ऐसी ही शानदार फील्डिंग करते रहे।
Who is giving such new ideas for the medal ceremony? 😂 pic.twitter.com/zZ3xFeHrrI
— Aditya Saha (@Adityakrsaha) October 30, 2023