टी 20 विश्वकप की शुरुआत में अब कुछ ही दिन शेष रह गए है और उस से पहले बहुत सी टीमों के बीच टी 20 सीरीज खेली जा रही है। इसी क्रम में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी 20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी खिलाड़ियों के द्वारा शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।
इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टी 20 विश्वकप विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को 8 रनो से हराकर इस सीरिज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस मुकाबले में बहुत से खिलाड़ियों के प्रदर्शन देखने लायक थे लेकिन उन्ही सभी में से एक इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान और शानदार ऑल राउंडर बेन स्टोक्स द्वारा फील्डिंग में किया गया एक प्रदर्शन ने फैंस का दिल जीत लिया है।
बेन स्टोक्स भले ही आज बल्ले से ज्यादा रन नही बना पाए लेकिन उन्होंने फील्डिंग में अपनी टीम के 4 रन बचाए। दरअसल मैच के 12वे ओवर में सैम करन की गेंद पर मिचेल मार्श ने एक शानदार शॉट लगाते हुए बॉल को छक्के के लिए मारा। बाउंड्री के पास खड़े बेन स्टोक्स ने छक्के के लिए जा रही उस गेंद को हवा में लपकते हुए ही बाहर फेंक दिया और अपनी टीम के 4 रन बचाए।
Ben Stokes is a crazy fielder! pic.twitter.com/dB5c3vQ93g
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 12, 2022
इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने अंतिम ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले में 8 रनो से जीत दर्ज कर ली। अगर बेन स्टोक्स यह 4 रन नही बचाते तो मैच का नतीजा कुछ और भी हो सकता था। इसके अलावा गेंद से भी उन्होंने 2 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर मिचेल मार्श का विकेट हासिल किया जो इस मैच में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे।
