क्रिकेट खबर

“रवि शास्त्री ने भारत को टॉस हरा दिया?” भारत पाकिस्तान मुकाबले के टॉस के दौरान हुई रवि शास्त्री से बड़ी गड़बड़; वीडियो देखकर समझे क्या है पूरा मामला

रोहित शर्मा

आज सुपर सन्डे में ग्रुप ए के पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने सामने आई है। वही इस मुकाबले से पहले टॉस के दौरान कुछ ऐसी गड़बड़ हुई जो की फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई है। यह गड़बड़ हुई पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री से। लेकिन रोहित शर्मा ने रवि शास्त्री की इस गड़बड़ को सही कर दिया।

दरअसल इस मैच में रवि शास्त्री टॉस करवा रहे थे। रोहित शर्मा ने सिक्का उछाला तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पट चुना। लेकिन रवि शास्त्री ने गलती से माइक में यह कह दिया की बाबर आजम ने चित (हेड्स) चुना है। जब सिक्का गिरा तो उस पर हेड्स था।

अब इस घटना को देख मैच रेफरी खुद कन्फ्यूज हो गए की असल में हुआ क्या है। लेकिन रोहित शर्मा ने खेल भावना का प्रदर्शन किया और कहा की बाबर आजम टॉस जीते है। अगर रवि शास्त्री अगर माइक में सही बोलते तो शायद इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत टॉस जीत चुकी होती।

अबतक एशिया कप में यह देखा गया है की टॉस बहुत महत्व रखता है। लेकिन भारत ने इस मुकाबले में अच्छी शुरुआत की है। भारतीय ओपनर्स रोहित शर्मा और केएल राहुल ने ताबड़तोड़ शुरआत दिला दी है। लेकिन इस मैच के फैसले पर इस टॉस के ऊपर भी काफी चर्चा रहेगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top