भारतीय टीम ने आज न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हुए इस अंतिम मुकाबले में जीत हासिल कर ली है और उन्होंने न्यूज़ीलैण्ड को वाइटवाश कर दिया है। श्रीलंका को 3-0 से मात देने के बाद भारत की ये दूसरी सीरीज जीत है जहाँ भारतीय टीम काफी अच्छे फॉर्म में नज़र आ रही है।
भारतीय टीम ने इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर अपनी जगह बना ली है। न्यूज़ीलैण्ड को पीछे छोड़ भारतीय टीम अब 114 अंको के साथ पहले स्थान पर है। भारत ने इस मुकाबले में न्यूज़ीलैण्ड को काफी आसानी से 90 रनों से मात दे दी है जहाँ भारत के गेंदबाजों ने न्यूज़ीलैण्ड को आल आउट कर दिया।
इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने अपने कमाल के फील्डिंग स्किल को दिखाया है जहाँ उन्होंने आज एक कमाल का कैच लपका है। उन्होंने कुलदीप यादव की गेंद पर पीछे भागते हुए खुद के शारीर को खीचा और हाथ लंबा कर के कैच को पूरा कर लिया। ये कमाल का कैच उन्होंने 39वे ओवर की 5वी गेंद पर लपका था और उनकी इस कैच के कारण सभी लोग उनकी तारीफ कर रहे है।
वही आज रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाज़ी भी की है जहाँ आज उन्होंने 3 सालो बाद शतक जड़ा है और उनका इंतज़ार अब जाकर खत्म हुआ है। उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर भारत को अच्छी शुरुआत दी जहाँ उन्होंने 211 रनों की साझेदारी की। उन्होने खुद इस मुकाबले में 101 रन बनाए है जहाँ उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके और 6 छक्के जड़े है।
One handed stunner catch by Captain Rohit Sharma. 🔥 Bodied all the fitness merchants @ImRo45 ❤pic.twitter.com/7ZC820ySo3
— Immy|| 🇮🇳 (@TotallyImro45) January 24, 2023