क्रिकेट के खेल में कुछ खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के साथ साथ अपने खास तरह के सेलिब्रेशन के लिए भी जाने जाते है। बहुत से खिलाड़ियों के सेलिब्रेशन बहुत ही शानदार होते है और उसे हर कोई आसानी से कॉपी नहीं कर पाते हैं। भारतीय टीम के भी बहुत से खिलाड़ियों का एक अलग तरह का सेलिब्रेशन होता है।
उन्हीं में से एक खिलाड़ी है भारतीय टीम के प्रमुख ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा। रविन्द्र जडेजा अपने स्वॉर्ड सेलब्रेशन अर्थात अपने बल्ले को तलवार की तरह घुमाने वाले सेलिब्रेशन के लिए काफी मशहूर है। रविन्द्र जडेजा जो की एक राजपूत है के द्वारा किया जाने वाला ऐसा सेलिब्रेशन हर कोई खिलाड़ी नही कर पाता हैं।
लेकिन हाल ही में एक भारतीय युवा खिलाड़ी ने रविंद्र जडेजा के इस सेलब्रशन को हुबहू कॉपी किया और इसका वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि दुलीप ट्रॉफी में वेस्टर्न जोन के खिलाड़ी चेतन साकरिया। चेतन साकरिया के इस वीडियो की खुद रविंद्र जडेजा ने भी तारीफ की।
चेतन साकरिया ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा की “अगर आप रविंद्र जडेजा को मिस कर रहे है तो, इसे जरूर देखे। मैं उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” रवींद्र जडेजा जो को घुटने में हुई सर्जरी के कारण टी 20 विश्वकप से भी बाहर हो गए ने इस सेलिब्रेशन से खुश होते हुआ लिखा की “हाहा आपने अच्छा किया”।
ऐसे में चेतन साकरिया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा और जडेजा के अलावा अन्य फैंस भी इस प्रयास के लिए उनकी काफी तारीफ कर रहे है।
Hahah well done 👌
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) September 14, 2022
