आज ओडीआई विश्वकप के 18वे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम का सामना चिन्नस्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन कप्तान बाबर आजम के इस फैसले को डेविड वार्नर और मिचेल मार्श की जोड़ी ने गलत साबित कर दिया।
मिचल मार्श और डेविड वार्नर की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 259 रनो की रिकॉर्ड तोड गेंदबाज फोड़ साझेदारी की और पाकिस्तानी गेंदबाजों को उनकी काबिलियत दिखा दी। मिचल मार्श ने जहां 10 चौके और 9 छक्के की मदद से 121 रनो की पारी खेली तो वही डेविड वार्नर ने उनसे भी ज्यादा रन बर्शाए।
डेविड वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के लागतार अपना चौथा शतक लगाते हुए 14 चौके और 9 छक्के की मदद से 163 रनो की पारी खेल डाली। इसका जश्न भी उन्होंने पुष्पा मूवी के फेमस एक्शन मै झुकेगा नहीं साला वाले ढंग से मनाते हुए फैंस का दिल जीत लिया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
हालांकि इसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाजो ने अच्छी वापसी की और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को सिर्फ 367 रनो पर रोक दिया। मार्श और वार्नर के अलावा ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज 21 रन से अधिक का निजी स्कोर नही बना पाया और पाकिस्तानी टीम ने मैच में वापसी की। ऐसे में देखने लायक होगा की इस मुकाबले में किसकी जीत होती है।
