ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर हमेशा कुछ ना कुछ रचनात्मक प्रयोग अपने फैंस और फॉलोअर्स को हँसाने के लिए करते रहते हैं। उनके कई वीडियो वायरल हो चुके हैं और रील्स एवं हास्य वीडियो क्लिप्स बनाने में इन्हें अच्छा खासा अनुभव भी हो चुका है।
आज कुछ घंटों पहले उन्होंने फिर से अपने तमाम समर्थकों का मनोरंजन करने का बीड़ा उठाया और एक वीडियो अपलोड कर दिया। इस वीडियो में वो एक एप्लिकेशन के जरिये सुल्तान के सलमान खान बने हुए हैं और उसी फिल्म की कुछ क्लिप्स में ये अलग-अलग चीजें करते हुए नजर आ रहे हैं।
आजकल इस तरह के कितने ही एप्लीकेशंस आ गए हैं जिसकी मदद से आप किसी भी अभिनेता के चेहरे पर अपना चेहरा लगा सकते हैं। इस वीडियो क्लिप के साथ वार्नर ने कैप्शन में लिखा है कि “अभी भी मेरा सबसे पसंदीदा, हैशटैग मजबूत”।
इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की मजेदार प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। कोई फिल्म सुल्तान के अगले भाग में वार्नर को अभिनेता बनाने की मांग कर रहा है तो कोई उन्हें सलमान खान का उत्तराधिकारी घोषित कर रहा है।
एक बात तो तय है कि डेविड वार्नर जैसे सितारों को यह पता है कि फैन्स का मनोरंजन किस प्रकार से किया जाता है। भारतीय क्रिकेट टीम में भी इस तरह के कई खिलाड़ी हैं जो निरंतर अंतराल पर इसी भांति अपने-अपने फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं। इन खिलाड़ियों में शिखर धवन, युजवेंद्र चहल इत्यादि शामिल हैं।
