भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए इस सीरीज में 3–0 से जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप किया। पहले दो मुकाबले जहा एकतरफा रहे तो वही तीसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे ने भी भारत को काफी टक्कर दी। लेकिन फिर भी भारतीय खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
भारत ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए शुबमन गिल के शानदार शतक और ईशान किशन के अर्द्धशतक की बदौलत 290 रनों का लक्ष्य रख दिया। इस लक्षय का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम के लिए सिकंदर राजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा और टीम को जीत के बेहद करीब ले गए।
लेकीन अंतिम समय में उनके विकेट गिर जाने के बाद भारतीय टीम ने मैच में वापसी करते हुए जीत दर्ज कर ली। वही मैच में जिम्बाब्वे की पारी की शुरुआत में दीपक चाहर ने कुछ ऐसा कार्य किया जो की एक चर्चा का विषय भी बन गया और फैंस ने दीपक चाहर की विनम्रता भी देखी।
दरअसल जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने स्पेल की शुरुआत कर रहे दीपक चाहर गेंद फेंकने वाले थे की उन्होंने देखा कि नॉन स्ट्राइकर गेंद पर खड़े बल्लेबाज इनोसेंट कइया क्रीज से बाहर खड़े है। इसके बाद क्या था दीपक चाहर ने इनोसेंट की गिल्लियां उड़ा दी और इससे जिम्बाब्वे को शुरुआती झटका लग जाता लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
हालांकि मैनकडिंग को अब वैधता प्राप्त हो गई है और गेंदबाज इस तरह से विकेट ले भी सकते है लेकिन कल के मुकाबले में ऐसा नहीं हुआ। इसके पीछे की वजह यह है की दीपक चाहर ने खेल भावना दिखाते हुए अपनी अपील वापस ले ली जिससे की बल्लेबाज आउट नही हुए और उन्होंने बल्लेबाज को चेतावनी भी दे दी।
Deepak Chahar didn't Appeal on Mankad 😂 pic.twitter.com/4ihfnljbMl
— Keshav Bhardwaj 👀 (@keshxv1999) August 22, 2022
