कल इंडियन प्रीमियर लीग के क्वालीफायर 1 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर आईपीएल फाइनल में अपनी जगह बना ली है। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने सबसे मजबूत टीम गुजरात टाइटंस को 15 रनो से मात देते हुए 10वी बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई।
इस मुकाबले में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले लेकिन एमएस धोनी ने गुजरात टाइटन्स के तगड़े बल्लेबाजों के सामने बड़ी कुशलता से गेंदबाजों का इस्तेमाल करते हुए जीत दिलाई। वही इस मैच के दौरान की एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल कल के मुकाबले में दीपक चाहर ने चालाकी दिखाने का प्रयास करते हुए विजय शंकर को नॉन स्ट्राइकर छोर पर रन आउट करने का प्रयास किया। वह इस से चूक गए क्योंकि विजय शंकर ने पूरी तरह से क्रीज नही छोड़ा था और वह आउट होने से बच गए।
लेकिन महेंद्र सिंह धोनी दीपक चाहर के इस कार्य से खुश नहीं दिखे। उन्होंने कुछ कहा तो नही लेकिन उनकी हंसी से यह झलक रहा था की वह इसे देख कर खुश नही है। वही आज एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम का सामना मुंबई इंडियंस से होगा।
