कल भारत और श्रीलंका के बीच साल 2023 का पहला मुकाबला खेला गया। मुंबई के वानखेड़े में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका पर अंतिम ओवर में 2 रनो से एक रोमांचक जीत करी और सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की। भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले में बहुत से खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने प्रभावित किया।
अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टी 20 मुकाबला खेल रहे शिवम मावी ने 4 विकेट झटककर इस मुकाबले को यादगार बनाया और अपने करियर की शानदार शुरुआत की। वही इनके अलावा दीपक हुड्डा ने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और 23 गेंदों में 41 रनो की पारी खेली और भारतीय टीम को एक मजबूत लक्ष्य तक पहुंचाया।
वही मैच के दौरान दीपक हुड्डा ने गुस्से गुस्से में एक बड़ी गलती कर दी जिसकी उन्हे बड़ी सजा मिल सकती है। दरअसल दीपक हुड्डा ने बल्लेबाज़ी के दौरान 18वे ओवर में अंपायर से कसून रजिथा की गेंद पर वाइड की मांग की थी। लेकिन अंपायर ने इस वाइड करार नही दिया।
अंपायर के अनुसार हुड्डा गेंद की दिशा में आगे बढ़ गए थे लेकिन हुड्डा उन्हे कहने लगे की मैं तो अपनी जगह ही खड़ा था। तो इसके बाद गुस्से में दीपक हुड्डा ने अंपायर को बुरी गाली दी जो की कैमरा में कैद हो गई। अब इस घटना का वीडियो हार तरफ वायरल हो रहा है और हुड्डा को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है।
DEEPAK HOODA ABUSING UMPIRE FOR NOT GIVING WIDE #RohitSharma #CricketTwitter #BCCI #KLRahul𓃵 #RohitSharma𓃵 #ViratKohli𓃵 #IPL #IPL2023 #Viratkohli #RishabhPant #JaspritBumrah#PakvNz #NZvsPAK #INDvSL #HardikPandya #DeepakHooda #INDvsSL pic.twitter.com/BmcGSgCCL0
— CricketCult (@CultCricket) January 3, 2023
