पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज बांग्लादेश-पाकिस्तान-न्यूजीलैंड ट्राई सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच के दौरान जब पाकिस्तानी टीम बल्लेबाजी कर रही थी तब न्यूजीलैंड के विकेटकीपर डेवोन कॉनवे ने अद्भुत फील्डिंग का नमूना पेश किया।
12वें ओवर में साऊदी की चौथी गेंद को बल्लेबाज शादाब खान ने स्कूप में तब्दील करते हुए विकेटकीपर डेवोन कॉनवे के सिर के ऊपर से बाउंडरी लाइन की तरफ भेज दिया। लेकिन डेवोन कॉनवे ने हार नहीं मानते हुए गेंद के पीछे दौड़ लगा दी।
गेंद के बाउंडरी लाइन तक पहुँचने से पहले ही डेवोन कॉनवे ने स्लाईड करते हुए अपने पैरों से गेंद को रोका और टीम के लिए बहुमूल्य 2 रन बचाए। एक पल के लिए ऐसा लगा जैसे डेवोन कॉनवे कोई विकेटकीपर नहीं बल्कि एक शानदार फुटबॉलर हों।
Wicket-Keeper or a Goal Keeper? #NZvPAK #NZvsPAK #BabarAzam #KaneWilliamson #Cricketpic.twitter.com/Ukb1IxucaW
— ScoresNow (@scoresnow_in) October 8, 2022
इस खिलाड़ी के जज्बे और दिलेरी की प्रशंसा हर कोई कर रहा है और यह वीडियो भी वायरल हो चुका है। आपको बता दें कि आज के इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और पाकिस्तान के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा।
जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 10 गेंद शेष रहते यह लक्ष्य पा लिया और 6 विकेट से यह मुकाबला जीत बैठे। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को 79 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब प्रदान किया गया।
