कैरेबियन प्रीमियर लीग 2022 चल रही है जहाँ अभी तक हमने कई सारे रोमांचक मुकाबले देख लिए है और हर बार की तरह ये भी एक कमाल का टूर्नामेंट हो रहा है। अभी तक इस लीग में 25 मुकाबले हो चुके है और कई टीमो के लिए ये टूर्नामेंट अच्छा जा रहा है वही कई के लिए अभी काफी सुधार की जरूरत है।
आज 26वे मुकाबले में सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स और त्रिनबगो नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा हैं जिसमे सेंट किट्स ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और उन्होंने अच्छी शुरुआत नही की और लगातार विकेट खोते चले गए जिसके कारण उनका स्कोर 28 पर 3 था मगर उसके बाद रुथरफोर्ड ने शानदार पारी खेली और टीम को संभाला।
उन्होंने आज 150 की स्ट्राइक रेट से 50 गेंदों में 78 रनो कि पारी खेली और वो आज कमाल के फॉर्म में थे क्यूंकि उन्होंने मैदान के चारो तरफ शॉट लगाए थे और उनकी पारी के बदौलत ही टीम अच्छे स्कोर पर पहुँच पाई थी हालांकि वो फिर आउट हो गए थे मगर युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस ने मैच को कमाल के तरीके से फिनिश किया।
वो आज 6वे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये थे और उन्होंने किसी भी खिलाड़ी को नही छोड़ा और उन्हें मात्र 6 गेंदे खेलने को मिली जिसमे उन्होंने 5 छक्के जड़ डाले। उन्होंने 20वे ओवर में 2 छक्के जड़े थे वही 19वे ओवर में उन्होंने 3 छक्के लगाए थे। वो इसी प्रकार की बल्लेबाजी करने के लिए मशहूर है।
Dewald Brevis 5 sixes in a row
— ° (@anubhav__tweets) September 22, 2022
30*(6) 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/faGyEvD84z
