जहाँ सभी का ध्यान साउथ अफ्रीका बनाम भारत के सीरीज पर है वही अभी लेजेंड लीग क्रिकेट भी चल रहा है जिसमे पूरी दुनिया के सभी रिटायर खिलाड़ी खेलने आए है और ये सभी अलग अलग टीम में है जहाँ कुल 6 टीमे इस लीग में खेल रही है।
ये लीग अब अपने अंतिम चरणों मे पहुँच गया है जहाँ आज भीलवाड़ा किंग्स और इंडिया कैप्टिलास के बीच क्वालीफायर मुकाबला खेला जा रहा था जिसमे भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था।
इस मैच को चेज़ करते हुए इंडिया कैपिटल्स ने 3 गेंद शेष रहते ही चेज़ कर डाला 4 विकेट से मैच जीत गए और इस मैच को जीत कर फाइनल में पहुँच गए। इंडिया कैपिटल्स के तरफ से रॉस टेलर ने कमाल की बल्लेबाजी की और मात्र 39 गेंद में 84 रन बना डाले जिसकी मदद से टीम इंडिया कैपिटल्स जीत गयी।
इसी के बीच इस मैच की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है जहाँ आज यूसुफ पठान और मिचेल जॉनसन आपस मे भीड़ गए थे। यूसुफ कमाल की बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने एक छक्का लगाया था जिसके बाद जॉनसन ने उन्हें एक बाउंसर मारा था और उन्होंने डक कर लिया था।
इसके बाद उन्होंने अंपायर से वाइड की माँग की लेकिन अंपायर ने वाइड नही दिया जिसके कारण वो कुछ देर बीच मे खड़े हो गए और फिर अंपायर ने उन्हें वापिस जाने को कहा। इसी बीच दोनो ने ही एक दूसरे के आंखों को घूरा और उन्हें अलग कराना पड़ गया था। इसके बाद मैदान का माहौल काफी गर्म हो गया था।
#ICYMI: Things got really heated in @llct20 between Yusuf Pathan and Mitchell Johnson. 🔥 pic.twitter.com/4EnwxlOg5P
— Nikhil 🏏 (@CricCrazyNIKS) October 2, 2022
