इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 43 रनो से मात दे दी और सीरीज 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। दांतो तले उंगली दबवा देने वाले इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड की टीम जीत के बेहद करीब पहुंच चुकी थी।
यह मुकाबला काफी उतार चढ़ाव भरा रहा। दिन की शुरुआत में इंग्लैंड की टीम को 257 रनो की जरूरत थी और ऑस्ट्रेलिया की टीम को 6 विकेटो की। बैन डकलैट के आउट होने के बाद बेन स्टोक्स और बेयरस्टो धीरे धीरे पारी को आगे बढ़ा रहे थे लेकिन जिस तरह से बेयरस्टो आउट हुए मैच का माहौल गरमाने लगा।
दरअसल जॉनी बेयरस्टो ने बाउंसर जाती हुई एक गेंद को छोड़ा और वह पीछे खड़े कीपर एलेक्स कैरी के हाथ में गई। इतने में बेयरस्टो ने क्रीज के बाहर कदम रखा तो एलेक्स कैरी ने पीछे से थ्रो फेंक कर उन्हें रन आउट कर दिया। इसके बाद इंग्लैंड के फैंस आग बबूला हो गए।
जब टी ब्रेक के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अपने ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को नीचा दिखाया और उस्मान ख्वाजा के साथ बहस की। इसके बाद बेन स्टोक्स ने गुस्से में आतिशी पारी खेलना शुरू की। उन्होंने ओडीआई के अंदाज में बल्लेबाजी की लेकिन यह पारी उनकी लंबी नही चल सकी।
बेन स्टोक्स ने 214 गेंदों में 9 चौके और 9 छक्के जड़ते हुए 155 रन बनाए। लेकिन उनके आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज टीक नही पाया और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने अपना काम करते हुए टीम को जीत दिलाई।