रॉयल चैलेंजर बंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अभी आईपीएल 2023 का 13वा मुकाबला चिन्नास्वामी के मैदान में खेला जा रहा है। रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने 2 में से एक मैच जीता है वही लखनऊ को 2 मुकाबलो में जीत मिली है। दोनो ही टीम काफी अच्छे फॉर्म में है और हमे एक काफी बड़े मुकाबले की उम्मीद थी।
इस मैच में के एल राहुल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जहां उनका फैसला गलत साबित होता हुआ नज़र आया। पिच में गेंदबाज़ों के लिए कोई भी मदद नही थी और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी शरू कर दी थी। उन्होने अपने 20 ओवर में 195 रन बना दिए है।
वही इसी मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जहां अरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने ने अमित मिश्रा को एक काफी लंबा छक्का मारा है। ये घटना 15वे ओवर की तीसरी गेंद की है जहाँ फाफ डु प्लेसिस ने इस गेंद को मिड विकेट के तरफ 116 मीटर का छक्का जड़ा दिया। ये गेंद मैदान के बाहर चली गई और वापिस नही आ पाई।
Absolute Carnage
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2023@faf1307 deposits one out of the PARK
We are in for an entertaining finish here folks!
Follow the matchhttps://t.co/76LlGgKZaq#TATAIPL | #RCBvLSG pic.twitter.com/ugHZEMWHeh
Kohli's reaction
— Alaska (@Aaaaaaftab) April 10, 2023pic.twitter.com/lSoOOksj8k https://t.co/mwGSn4yBaN
वही इस मुकाबले में प्रदर्शन के बारे में बात की जाए तो विराट कोहली ने काफी अच्छी शुरुआत की थी जहां उन्होंने 44 गेंदो में 61 रन बनाए थे। वही फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन ममैक्सवेल ने काफी अच्छे तरीके से पारी को फिनिश किया है जहां फाफ ने आज 46 गेंदो में 79 रनो की पारी खेली है वही मैक्सवेल ने भी आज 29 गेंदो में 59 रन बना दिये है और 212 रनो का विशालकाय स्कोर खड़ा किया।
