इंडियन प्रीमियर लीग में आज शनिवार को हो रहे पहले मुकाबले में हैदराबाद में लखनऊ सुपर जाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का सामना हो रहा है। इस मुकाबले में तीसरे अंपायर के एक फैसले की वजह से एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।
दरअसल यह घटना है 18वे ओवर की जब आवेश खान गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर अब्दुल समद ने आवेश खान को एक छक्का जड़ा। इसके बाद तीसरी गेंद आवेश खान ने फुल टॉस डाली। इस गेंद मैदान पर मौजूद अंपायर ने नो बॉल करार दिया।
इसके बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने इसे रिव्यू किया तो थर्ड अंपायर ने इस फैसले को बदलते हुए इस गेंद को सही करार दे दिया जबकि यह साफ साफ नजर आ रहा था की यह गेंद नो बॉल ही है। इसे देख हैदराबाद के बल्लेबाज काफी नाराज नजर आए और अंपायर से शिकायत की।
वही इस विवाद में अगला मोड़ तब आया जब गौतम गंभीर इस ओवर की चौथी गेंद के बाद अपने खिलाड़ियों के पास गए। इतने में अंपायर के फैसले से नाराज हुए हैदराबाद के फैंस ने नाराज होते हुए गंभीर को चिड़ाने के लिए कोहली कोहली के नारे लगाए। अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा और फैंस अंपायर के फैसले की जमकर आलोचना कर रहे है।