भारत और पाकिस्तान की चीर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच कल महामुकाबला खेला गया जहां भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी आसानी से पाकिस्तान की टीम को 7 विकेट से मात देकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर अपना नाम दर्ज करा लिया।
इस मैच में भारत के लिए गेंद से बुमराह, सिराज, कुलदीप जडेजा आदि सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की टीम को सिर्फ 191 रनो पर ऑल आउट कर दिया। इसके बाद बड़ी आसानी से भारतीय बल्लेबाजों ने यह लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 86 रनो की पारी खेली तो वही श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक जड़ा।
वही मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में यह देखा जा रहा है की पाकिस्तान की टीम के प्रमुख बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान जब आउट होकर गए तो उस समय स्टेडियम में बैठे फैंस ने मोहम्मद रिजवान के सामने जोर जोर से “जय श्री राम” के नारे” लगाए।
रिजवान ने इससे पीछले मुकाबले में श्रीलंका के सामने शतक जड़ा था उर यह शतक उन्होंने पेलिस्तान देश जहां इस समय युद्ध चल रहा है के लोगो को समर्पित किया था। इसके बाद भारतीय फैंस ने उनका काफी विरोध और ट्रोल भी किया। अब फैंस ने कुछ इस प्रकार अपनी भड़ास उन पर निकाली जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
