टी 20 विश्वकप में भारतीय टीम के पहले और महामुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भिड़ने में अब कुछ ही घंटो का समय बाकी रह गया है और उससे पहले दोनो ही टीमों के खिलाड़ी नेट्स में अभ्यास कर कर के जमकर पसीना बहा रहे है और इस मुकाबले के लिए जमकर अभ्यास कर रहे है।
इस मुकाबले से पहले हुए अभ्यास मुकाबलों में भारतीय टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को मात दी है। तो वही पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड में द्वारा हार का सामना करना पड़ा। तो वही दूसरी ओर इन दोनो टीमों के दूसरे अभ्यास मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो गए।
अब खिलाड़ी नेट्स में पसीना बहा रहे है। तो वही हाल ही में विराट कोहली का नेट्स में अभ्यास करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विराट कोहली नेट्स में अभ्यास कर रहे है तो पीछे खड़े कुछ फैंस ने उन्हें प्रोत्साहित कर रहे थे।
इस दौरान विराट ने एक शानदार शॉट मारा तो एक फैन ने चलाते हुए कहा की “आउट ऑफ स्टेडियम अर्थात इस शॉट से गेंद स्टेडियम के बाहर जाएगी।” इसके बाद कोहली थोड़ा नाराज होते हुए उन फैंस को बोला की “प्रैक्टिस के टाइम कुछ मत बोलो इससे ध्यान भ्रमित होता है।”
इसके बाद उन फैंस में से एक आदमी ने बोला की “किंग तो किंग ही होता है।” यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा है। ऐसे में देखने लायक होगा की भारतीय टीम और विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ और इस विश्वकप में कैसा प्रदर्शन करते है।
During the practice Virat Kohli calmly said something like this to the fans .@imVkohli 👑 pic.twitter.com/3X5LnNTQsV
— Hemant Singh (@Hemant18327) October 20, 2022
