मोहाली में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच खेला जा रहा है जहाँ ऑस्ट्रेलियन टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 208 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है।
भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने बनाए। जहां राहुल ने 35 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 55 रनों की पारी खेली तो वहीं हार्दिक पांड्या ने उनसे भी 2 कदम आगे जाते हुए मात्र 30 गेंदों में 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 71 रन बनाए।
आज के मैच में भारत की बल्लेबाजी के दौरान 19वें ओवर में एक अद्भुत फील्डिंग का नजारा उस वक्त देखने को मिला जब नेथन एलिस की तीसरी गेंद पर बल्लेबाज हर्षल पटेल ने कड़ा प्रहार किया और वह इसके बाद निश्चिन्त थे कि इस गेंद को छक्के के लिए जाने से कोई नहीं रोक सकता।
मगर बाउंडरी लाइन के पास ही फील्डिंग कर रहे मैक्सवेल ने कमाल की फुर्ती दिखाते हुए दौड़ लगाई और हवा में उछलते हुए गेंद को पकड़ते हुए मैदान के अंदर फेंक दिया। यह वाकई में एक कमाल का उदाहरण था कि टी20 में एक फील्डर को किस प्रकार की फुर्ती और जज्बे का प्रदर्शन करना चाहिए।
मैक्सवेल की इस शानदार कोशिश की बदौलत ऑस्ट्रेलियन टीम के 5 रन बच गए। देखना होगा कि टीम इंडिया के द्वारा दिए गए 208 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलियन टीम के बल्लेबाज हासिल करने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।
#Maxwell : What is gravitational force?? pic.twitter.com/CUYCBc2rVb
— राजेंद्र पाटील (@patilrajendra51) September 20, 2022