क्रिकेट के खेल में बहुत से खिलाड़ी खेल के प्रति इतना समर्पण भाव दिखाते है जो बहुतों के बस की बात नही होती। ऐसे खिलाड़ी जो अपनी टीम के लिए जी जान लगाकर शानदार प्रदर्शन करे तारीफ के काबिल होते है। ऐसे ही एक खेल के प्रति समर्पण भाव रखने वाले खिलाड़ी हनुमा विहारि की झलक आज रणजी ट्रॉफी में एक बार फिर देखने को मिली।
रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फ़ाइनल मुकाबले में आंध्र प्रदेश और मध्यप्रदेश की टीम के बीच मुकाबला चल रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन आंध्र प्रदेश के कप्तान हनुमा विहारी आवेश खाने की गेंद पर अपना हाथ फैक्चर करवा बैठे। लेकिन इसके बाद भी कल वह दूसरे दिन के खेल में टीम को उनकी जरूरत पड़ने पर मैदान पर उतरे और उल्टे हाथ से ही खेलना शुरू कर दिया।
इसके बाद आंध्र प्रदेश की टीम ने बोर्ड पर 379 रन लगा डाले। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी मध्यप्रदेश की टीम ज्यादा खास प्रदर्शन नही कर पाई और 228 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। लेकिन मध्यप्रदेश की टीम ने वापसी करते हुए आंध्र प्रदेश की टीम को 93 रनो पर ऑल आउट कर दिया।
लेकिन हनुमा विहारी ने चोटिल होने के बावजूद हार नही मानी और जब टीम 76 रनो पर ही 9 विकेट गंवा बैठी तो मैदान पर उतरे। हनुमा विहारी ने उसके बाद मैदान पर एक हाथ से ही खेलते हुए आगे बढ बढ़कर ऐसे शॉट्स लगाए जिसे देख कर हर कोई हैरान हो रहा हैं और उनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रहीं है।
WHAT IS GOING ON pic.twitter.com/hmoQjZfjAn
— TwentyTwo Yards (@twentytwo_yards) February 2, 2023
