लेजेंड लीग क्रिकेट में अभी आज के मुकाबले में इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायन्ट्स की टीम आमने सामने है। इस मुकाबले में इद्निया लेजेंड की टीम एशिया लायन के खिलाफ पहला मुकाबला हार के आ रही है वही वर्ल्ड जायन्ट्स के लिए ये इस सीजन का पहला मुकाबला है।
इस मुकाबले का अभी एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमे हरभजन सिंह ने क्रिस गेल को उनके पैर के पीछे से क्लीन बोल्ड कर दिया है। इस वायरल विडियो में देखा जा सकता है की हरभजन सिंह तीसरे ओवर में गेंदबाज़ी करने के लिए आए थे जहाँ उन्होंने पहली गेंद पर क्रिस गेल को एक कमाल के गेंद से आउट कर दिया।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये गेंद होने लेग साइड पर डाली जहाँ क्रिस गेल को लगा की ये गेंद वाइड जा रही है और वो इस गेंद को छोड़ रहे थे। हालाँकि गेंद नने अचानक टर्न लिया लेकिन गेल ने इसको छोड़ दिया था और इसी कारण उन्हें इस गेंद को मिस करना पडा और वो आउट हो गए।
(Credit: @llct20 ) pic.twitter.com/igPLB6oo7T
— Anna 24GhanteChaukanna (@Anna24GhanteCh2) March 11, 2023
इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो वर्ल्ड जायन्ट्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जहाँ उनके तरफ से उनके सलामी बल्लेबाज़ एरोन फिंच और शेन वाटसन ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की और उन्होंने इस मुकाबले में अर्धशतक जड़ा है। उन दोनों की इस पारी के कारण ही वर्ल्ड जायन्ट्स की टीम अपने 20 ओवर में 8 विकेट के नुक्सान पर 166 रन बना पाई है।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंडियन महाराजा की टीम ने शुरुआत तो अच्छी की और 65 रनो तक एक विकेट भी नही गंवाया लेकिन उन्हें अच्छी फिनिश नही मिली और 2 रनो से यह रोमांचक मुकाबला हार गए। वही कप्तान गौतम गंभीर ने इस मैच में भी अर्धशतक जड़ा लेकिन वह इंडियन महाराजा को जीत नही दिला पाए