भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ओडीआई सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा की गेरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे है। यह हार्दिक पांड्या का कप्तान के रूप में पहला ओडीआई मुकाबला रहेगा।
लेकिन आज के मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ की हार्दिक पांड्या ने अपना आपा खो दिया और अंपायर पर भी चिल्लाने लगे। दरअसल यह घटना है आज भारतीय टीम की बॉलिंग के 7वे ओवर की जब कप्तान हार्दिक पांड्या खुद गेंदबाजी कर रहे थे।
टॉस जीतकर भारतीय टीम को सिराज ने ट्रेविश हेड के रूप में पहला विकेट तो दिला दिया लेकिन उसके बाद स्मिथ और मिचेल मार्श मिलकर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में ले जाने लगे। इस दौरान 7वे ओवर में जब हार्दिक पांड्या अपना रन अप पूरा करके बॉल फेंकने ही वाले थे मार्श ने उन्हें रोक दिया।
इतने में हार्दिक पांड्या गुस्सा हो गए और चिल्लाने लगे। दरअसल मार्श ने शिकायत की कि सामने साइट स्क्रीन के पास उन्हे कुछ भ्रमित कर रहा। इतने में गुस्से ने लाल पांड्या अंपायर नितिन मेनन के पास जाके चिल्लाने लगे। अब इस घटना का वीडियो भी हर तरफ वायरल हो रहा है।
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) March 17, 2023