क्रिकेट की दो सबसे बड़ी चीर प्रतिद्वंद्वी टीमों भारत और पाकिस्तान के बीच आज अहमदाबाद में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का महामुकाबला खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का चयन किया। पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की लेकिन भारत ने भी वापसी की राह पकड़ ली है।
पाकिस्तान की टीम के लिए अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक ने पहले विकेट के लिए 41 रनो की साझेदारी की लेकिन इसके बाद सिराज ने अब्दुल्लाह को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी। इसके बाद ईमाम उल हक को हार्दिक पांड्या ने अपना शिकार बनाते हुए पवेलियन की तरफ रवाना किया। लेकिन उनका यह विकेट काफी रोचक रहा।
दरअसल इमाम उल हक ने 13वे ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या को एक चाबुक चौका जड़ा। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने ईमाम उल हक को अगली गेंद फेंकने से पहले गेंद को अपने मुंह के पास लाके कुछ कहा और गेंद फेंकी। फिर क्या होना था गेंद ईमाम के बल्ले से किनारे से लग कर सीधा केएल राहुल के हाथो में जा गिरी।
वही इसके बाद हार्दिक पांड्या ने इमाम उल हक को बाय बाय का इशारा करते हुए अलविदा किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अब देखने लायक होगा की इस महामुकाबले में कौनसी टीम बाजी मारती है।