भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच आज रायपुर के मैदान में दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है जहाँ आज के मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। वो टॉस जीत कर थोड़े कंफ्यूज नज़र आ रहे थे जहाँ उन्होंने बोला की वो भूल गए वो क्या करना चाहते है।
भारतीय गेंदबाजों ने रोहित शर्मा के फैसले को सही साबित किया जहाँ न्यूज़ीलैण्ड के बल्लेबाजों को काफी खराब शुरुआत मिली। न्यूज़ीलैण्ड के बल्लेबाज़ भारत के गेंदबाजों की गेंदों को समझ नहीं पाए और मात्र 15 रनों पर उन्होंने अपने आधे बल्लेबाज़ गवा दिए उर टीम काफी ज्यादा दबाब में है।
वही इस मुकाबले का एक विडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जहाँ भारत के उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने आज एक कमाल का कैच लपका है और उनकी इस कैच के लिए उनकी काफी ज्यादा तारीफ हो रही है। उन्होंने ये कारनामा आज के मुकाबले की 10वे ओवर की चौथी गेंद पर ये कारनामा किया है।
उन्होंने इस ओवर की इस गेंद पर पर लेंथ गेंद डाली जहाँ ये गेंद बल्लेबाज़ी कर रहे डेवोन कॉनवे को काफी धीमी गति से डाली, वो ढंग से शॉट नही खेल पाए जहाँ गेंद हार्दिक के तरफ आई और उन्होंने कमाल की प्रतिक्रिया देते हुए निचे झुक के ये कैच पूरा कर लिया।
इस मुकाबले की बात की जाए तो ये मुकाबला न्यूज़ीलैण्ड के लिए करो या मरो वाला मुकाबला क्यूंकि भारत के पास पहले मुकाबले के बाद 1-0 की बढत है और अगर न्यूज़ीलैण्ड ये मुकाबला हार जाती है तो वो ये सीरीज गवा बैठेंगे। वही भारत के पास ये अवसर है की वो इस मुकाबले को जीत कर सीरीज अपने नाम कर पाए।
What a catch by Hardik!!!!pic.twitter.com/Ekrhw0AreW
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 21, 2023