भारत और न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीमों की चल रही पाँच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच आज खेला गया। न्यूजीलैंड महिला टीम पहले दो मुक़ाबले जीत चुकी थी और भारत को इस सीरीज को बचाने के लिये आज का मैच जीतना था लेकिन न्यूजीलैंड ने भारत को 3 विकेट से हरा कर यह सीरीज अपने नाम की। इस मैच में भारत के बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर काफी अजीब तरीके से आउट हो गए।
इस मैच मे पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम 49.3 ऑवर्स मे 279 रन ही बना पाई और ऑल-आउट हो गई। भारतीय महिला टीम की ओपनर्स साब्बहीनेनी मेघना और शफाली वर्मा ने अच्छी शुरुआत की और 100 रनो की साझेदारी की। साब्बहीनेनी मेघना ने 61 और शफाली वर्मा ने 51 रनो की पारीया खेली।
साथ ही दीप्ति शर्मा ने नाबाद 69 रनो की पारी खेली थी। इनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नही कर पाई। न्यूजीलैंड के खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 49.1 ऑवर्स मे लक्ष्य हासिल कर 3 विकेट से यह मैच जीत लिया। भारत के लिये झूलन गोस्वामी ने 3 विकेट लिये थे।
इस मैच मे भारतीय बल्लेबाज बहुत ही अजीब तरह से रन आउट हो गयीं थी जो अब एक चर्चा का विषय बन चुका है। भारतीय पारी के 28वें ओवर में जब हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजी कर रही थी उस समय कीवी टीम की ऑफ स्पिनर फ्रांसेस मैके की गेंद को उन्होंने आगे बढ़कर खेलना चाहा लेकिने गेंद सीधी गेंदबाज के हाथ में जा पहुंची।
इस दौरान हरमनप्रीत कौर ने एक रन चुराने की कोशिश की और थोड़ा आगे आई लेकिन उस समय वह बहुत आलस या सुस्तीं मे दिखाई दी। उसी वक्त गेंदबाज ने गेंद को विकेट-कीपर के पास फेंका, इससे पहले की हरमनप्रीत क्रीज के अंदर पहुंच पाती गेंद स्टंप्स को लग चुकी थी और वो आउट हो गई। इस दौरान दिखी सुस्ती के कारण फैन्स उन्हे सोशल मीडिया पर ट्रॉल कर रहे है।
A bizzare dismissal for Harmanpreet Kaur earlier today. pic.twitter.com/NXQOESm01v
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 18, 2022
