आज इंडियन प्रीमियर लीग के एक बड़े और महत्वपूर्ण मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का सामना लखनऊ सुपर जाइंट्स से हुआ जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 रनो से लखनऊ सुपर जाइंट्स को मात देकर अपना बदला पूरा किया।
यह मैच जीतना बैट और गेंद से रोमांचक नही रहा उतना इस मैच के दौरान हो रही घटनाओं से रहा। लेकिन असली तड़का लगता है मैच के बाद जब गौतम गंभीर और विराट कोहली आपस में भिड़ पड़ते है। जी हां, मैच खत्म होने के थोड़ी ही देर में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच विवाद खड़ा हो उठता है।
दोनो ही अपनी आक्रामक रवैए के लिए जाने जाते है। दरअसल जब पीछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आरसीबी को हराया था तो उस दौरान गौतम गंभीर ने फैंस को चुप करने का इशारा चिन्नस्वाम्मी में किया था। इस बात को कोहली ने याद रखा और आज मैदान पर बड़े आक्रामक रूप में नजर आए।
विराट कोहली एक तरफ जहां फैंस में जोश भरते हुए नजर आ रहे थे तो उनके पुरानी साथ अमित मिश्रा से भी वह बुरी तरह भिड़ गए थे। नवीन उल हक से भी उनकी अनबन हुई। लेकिन मैच खत्म होने के बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली आमने सामने आ गए। इसे देख सभी खिलाड़ी बीच बचाव में आ गए। इस घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।
scripts mein bas yahi kami thi 🔥💥 pic.twitter.com/9bvIOUc4Xd
— Arun Lol (@dhaikilokatweet) May 1, 2023
— Swastik Mhatre (@SwastikMhatre2) May 1, 2023
