एशिया कप में आज पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एक बहुत ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला और इसके साथ-साथ इसमें काफी ज्यादा ड्रामा भी था। आज के इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान के सामने 129 रनों का लक्ष्य रखा था।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम शुरुआत में तो जैसे तैसे लक्ष्य की ओर सफलता पूर्वक बढ़ती रही पर 16वें ओवर के बाद इस टीम के 4 विकेट एक के बाद एक गिरने लगे।
19वें ओवर की पांचवी गेंद पर जब अफगानिस्तान के फरीद अहमद ने पाकिस्तान के आसिफ अली का विकेट चटकाया उसके बाद आसिफ अली अपने जज्बात पर काबू नहीं रख पाए और दोनों खिलाडियों के बीच कुछ शब्दों का आदान प्रदान हुआ।
जिसके बाद आसिफ अली फरीद अहमद को मारने पर उतारू हो गए और अपना बल्ला उन्होंने ऐसे लहराया जैसे लगा अभी फरीद का सर फोड़ देंगे। इसके बाद कई खिलाड़ियों और अम्पायर को इन दोनों खिलाड़ियों के बीच में आना पड़ा।
इस मैच को पाकिस्तान की टीम ने 1 विकेट से जीत लिया है और अब भारतीय टीम पूरी तरह से एशिया कप से बाहर हो चुकी है। एशिया कप का अगला हकदार अब श्रीलंका, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में से ही कोई एक टीम होगी।
Pakis have to grow up
— Prudhvi Tarak (@IamPrudhviK) September 7, 2022
Worst Behavior Asif#PAKvAFG #PakvsAfg#AsiaCup2022 pic.twitter.com/XbkVRovh19
