पाकिस्तान सुपर लीग में कल लाहौर कलंदर और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच लाहौर के मैदान में मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में लाहौर कलंदर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड को 110 रनो से करारी हार दी और एकतरफा जीत दर्ज की।
वही इस मुकाबले में लाहौर कलंदर के ऑल राउंडर राशिद खान ने एक ऐसा हेलिकॉप्टर शॉट खेला जिसने पूरी महफ़िल जीत ली। यह शॉट राशिद खान ने लाहौर कलंदर की पारी के 19वे ओवर की तीसरी गेंद पर। राशिद खान ने यह शॉट कल के मुकाबले में इस्लामाबाद के सबसे सफल गेंदबाज टॉम करन को जड़ा।
टॉम करन ने शॉर्ट पिच गेंद डाली। अक्सर बल्लेबाज यॉर्कर लेंथ बॉल को हेलीकॉप्टर शॉट की तरह जड़ सकते है लेकिन राशिद खान ने इस शॉर्ट पिच गेंद को ही हेलीकॉप्टर शॉट जड़ सीधा 99 मीटर का छक्का जड़ दिया। कल राशिद खान ने कुल 12 गेंदों में 18 रन बनाए।
वही अगर बात करे मैच की तो लाहौर कलंदर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रनो का लक्ष्य दे दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद की टीम को लाहौर कलंदर की शानदार गेंदबाजी ने 90 रनो पर ही ऑल आउट कर मैच में जीत दर्ज की।
.@rashidkhan_19's helicopter shot takes flight in Lahore! 🚁
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 27, 2023
That travelled 9️⃣9️⃣ metres 🤯#HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #LQvIU pic.twitter.com/bclTlD4wh9
