एशिया कप के दूसरे मैच में भारत और पाकिस्तान की टीम अभी एक-दूसरे के सामने हैं और वर्तमान में भारतीय टीम इस मैच में ज्यादा पकड़ बनाती हुई नजर आ रही है। आपको बता दें कि भारतीय टीम के गेंदबाजों ने आज के मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है।
दूसरी और भारतीय टीम के फील्डर और विकेटकीपर भी इस मैच में जी-जान लगाते हुए दिखाई दिए। आज पाकिस्तान की पारी के 13वें ओवर में हार्दिक पांड्या की पहली गेंद पर बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद को जिस तरह से दिनेश कार्तिक ने आउट किया है उसे देख कर फैन्स कार्तिक की वाहवाही करते हुए नजर आ रहे हैं।
यह एक बाउंसर गेंद थी जिस पर इफ्तिखार अहमद ने पुल लगाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। गेंद उनके बैट के ऊपरी हिस्से को छूते हुए विकेटकीपर की ओर गयी और दिनेश कार्तिक ने अद्भुत फुर्ती का परिचय देते हुए इस मुश्किल कैच को लपक लिया।
आपको बता दें कि इस मैच से पहले भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पाकिस्तान के बल्लेबाज आज शुरू से ही संघर्ष करते हुए नजर आये। देखना होगा कि अब भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तान के द्वारा दिए गए 147 रनों के लक्ष्य को कितनी जल्दी प्राप्त कर पाते हैं।
भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो हार्दिक पांड्या ने इस मैच में 3 विकेट चटकाए जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 4 पाकिस्तानी बल्लेबाजों का शिकार किया। जबकि अर्शदीप सिंह ने 2 तो आवेश खान ने 1 विकेट लिए।
Dk 😍 pic.twitter.com/66MwFwgce8
— Sharma Ji Ka Ladka (@Brahman_Kuldip) August 28, 2022
