भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की ओडीआई सीरीज में भारत ने जिम्बाब्वे को बड़ी आसानी से पहले दो मुकाबले हरा कर इसी सीरीज में 2–0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने पहले मुकाबले में 10 विकेट से तो वही कल हुए दूसरे मुकाबले में 5 विकेट से जीत हासिल की है।
वही दूसरे मुकाबले में भारत की फील्डिंग के दौरान अक्षर पटेल और युवा खिलाड़ी ईशान किशन के बीच एक छोटा सा विवाद हो गया। यह घटना है जिम्बाब्वे की पारी के 28वे ओवर में जब गेंद बाउंड्री के पास खड़े ईशान किशन के पास गई। ईशान किशन ने यह गेंद कीपर की तरफ फेंकना चाहा।
लेकिन यह गेंद पिच के पास फील्डिंग कर रहे अक्षर पटेल की पीठ में जा लगी। अक्षर पटेल को इस बात का अंदाज नहीं था की गेंद उनके पास आ रही है लेकिन जैसे ही उन्हें आभास हुआ वह नीचे बैठ कर अपने सिर का बचाव करने लगे। इसके बाद अक्षर पटेल आग बबूला हो गए और उन्होंने गुस्से में ईशान किशन की तरफ देखा।
इसके बाद ईशान किशन ने उनसे उसी समय माफी मांग ली और इशारे में कहा की यह उनसे गलती से हो गया। इसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लग गया। वही इस सीरीज का अंतिम मुकाबला कल 22 अगस्त को खेला जाएगा और कप्तान केएल राहुल इस मुकाबले को जीत क्लीनस्वीप करना चाहेंगे।
— Richard (@Richard10719932) August 20, 2022