भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे प्रमुख गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह ने फैंस के एक लंबे 11 महीने के इंतजार को खत्म करतें हुए कल आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले से मैदान में वापसी कर ली है। इस पहले मुकाबले में ही उनको कप्तान के रूप में बड़ी जिम्मेदारी दी गई और उनकी तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।
जसप्रीत बुमराह ने अपनी वापसी में अपने ओवर की दूसरी ही गेंद पर विकेट हासिल किया। कल के मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 2 विकेट झटके। उनको इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया। लेकिन कल के मैच में एक पल ऐसा भी आया जहां बुमराह बाल बाल बचे।
दरअसल भारतीय टीम की गेंदबाजी के 14वे ओवर की 5वी गेंद पर गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर की गेंद को बल्लेबाज ने बाउंड्री की तरफ जड़ दिया। जसप्रीत बुमराह गेंद को बचाने के लिए दौड़ रहे थे इतने में ही डीप स्क्वायर लेग पर खड़े रवि बिश्नोई ने डाइव लगा दी और जसप्रीत बुमराह के पैरो में आ गिरे।
बुमराह ने जैसे तैसे छलांग लगा कर अपना बचाव किया लेकिन अगर वह अपना संतुलन नही बना पाते तो सीधा बाउंड्री वॉल से टकरा के गिर जाते। ऐसे में लंबे समय बाद वापसी कर रहे बुमराह फिर से चोटिल हो जाते लेकिन ऐसी अनहोनी नही हुई। वही बात करे मैच की तो बारिश से बाधित इस मैच में भारतीय टीम ने डकवर्थ लुईस नियम से 2 रनो से जीत दर्ज की।
