भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीछले काफी समय से भारतीय टीम के लिए क्रिकेट नही खेल पा रहे है और इसके पीछे की वजह है इंग्लैंड दौरे के दौरान लगी उनकी पीठ में चोट। इस चोट की वजह से ही वह ना तो एशिया कप में खेल पाए और ना ही टी 20 विश्वकप में ।
यही भारत के कमजोर प्रदर्शन के पीछे की एक बड़ी वजह रही। लेकिन अब फैंस के लिए एक अच्छी खबर खुद जसप्रीत बुमराह की तरफ से आई है। जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर अपने उसी अंदाज में गेंदबाजी शुरू कर दी है जिसके लिए वह जाने जाते है। उनका यह 30 सेकेंड का वीडियो उनकी वापसी का संकेत दे रहा है।
यह वीडियो और किसी ने नहीं बल्कि खुद जसप्रीत बुमारह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया। इस वीडियो में वह नेट्स के अंदर उसी गति और एक्शन में गेंदबाजी कर रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए जसप्रीत बुमराह ने कैप्शन में लिखा ‘फुल थ्रोटल’ अर्थात “पूरे जोर से”।
ऐसे में बीसीसीआई और एनसीए का धैर्य और मेहनत रंग लाई है। अब बस फैंस फिर से उसी जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन को एक बार फिर भारतीय टीम के लिए खेलते हुए देखना चाहेंगे। ऐसे में अब 2023 के शुरुआत में भारतीय टीम के श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वह वापसी कर सकते है।