इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर गई हुई है जहां आज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हों गया और पहले दिन का मुकाबला आज खेला जा रहा हैं। इस मुकाबले के दौरान जो रूट के साथ बल्लेबाज़ी के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो अब चर्चा का विषय बन गया।
दरअसल टॉस जीतकर मेजबान न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैड की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। इंग्लैंड की टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे बेन डक्केट और जैक क्रॉले। जैक जल्दी ही अपना विकेट गंवा बैठे लेकिन इसके बाद बेन ने ओली पॉप के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया।
दोनो ने मिलकर टेस्ट में टी 20 के अंदाज से खेलना शुरू कर दिया। बेन डक्केट ने 68 गेंदों में 84 तो वही पॉप ने 42 रनो की पारी खेल अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे जो रूट भी अपने साथी खिलाड़ियों की तरह आक्रामक खेलने के इरादे से उतरे।
इसलिए उन्होंने 24वे ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने नील वेगनर को एक शानदार रिवर्स स्कूप जड़ा जैसे कोई बल्लेबाज टी 20 क्रिकेट में जड़ता हो। फैंस इस शॉट्स की तुलना ऋषभ पंत के शॉट्स से करने लगे। जो रूट इस शॉट को खेलने के बाद कुछ ज्यादा ही आत्मविश्वास से भर गए और 28वे ओवर में नील वेगनर को फिर से यही शॉट जड़ना चाहा।
लेकिन इस बार गेंदबाज ने उन्हें अपने इस जाल में फसा लिया और जो रूट सीधा डेरी मिचेल के हाथ में कैच थमा बैठे। ऐसे में यह दोनो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। वही अगर बात करे मैच की तो इंग्लैंड की टीम ने 52 ओवर तक 5 विकेट खोकर 292 रन बना डाले।
Joe Root you cannot do that 👀
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) February 16, 2023
This is world class from the former England captain 🌏#NZvENG pic.twitter.com/2tyQJK60SO
Lightning doesn't strike twice for Joe Root 😔
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) February 16, 2023
And just like that England are 154/4… #NZvENG pic.twitter.com/uQ1gA6tcet