इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज एशेज के दूसरे टेस्ट में आज पहले दिन का खेल खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच की शुरुआत के कुछ देर बाद एक ऐसी रोमांचक घटना हुई जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं और इसकी वजह से क्रिकेट का मैदान ने अखाड़े का रूप ले लिया।
दरअसल लंदन में हो रहे इस मुकाबले में ब्रिटेन के एक दल जस्ट स्टॉप ऑयल प्रोटेस्टर जो की चाहता है की ब्रिटेन सरकार ब्रिटेन में तेल की खोज और अन्य जीवाश्म ईंधन के लिए नए लाइसेंस रोक दे के कुछ कार्यकर्ता विरोध करने के लिए मैदान में घुस गए और पिच खराब करना चाहा। इससे पहले भी कई बार इस दल के लोगो ने इंग्लैंड के मैदानों में ऐसे काम किए है।
आज जब एशेज के दूसरे टेस्ट की शुरुआत हुई तो दो व्यक्ति पिच को खराब करने के लिए कुछ पाउडर अपने साथ लेकर पिच की तरफ दौड़ने लगे। एक व्यक्ति को बेन स्टोक्स और साथी खिलाड़ियों ने पकड़ लिया तो वही दूसरे व्यक्ति को अकेले जॉनी बेयरस्टो ने अपनी गोद में उठा लिया।
इसके बाद बेयरस्टो ने उसे उठाते हुए मैदान के बाहर छोड़ दिया। अगर बेयरस्टो वहां नहीं होते तो वह व्यक्ति पिच खराब करने में सफल हो जाता। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और बहुत से लोग मैदान में सुरक्षा को लेकर काफी सवाल खड़े कर रहे है।
“Fair catch that” as Jonny Bairstow wins man of the match as he carries off a woke Just Stop Oil protestor. pic.twitter.com/gFNf3wmsCp
— “Mate” (@tigertuffmark) June 28, 2023
Jonny Bairstow just picked up a pitch invader and escorted him off the field #Ashes pic.twitter.com/BKEq95DYib
— Josh Schönafinger (@joshschon) June 28, 2023