आज इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम का सामना चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से हुआ। यह मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। इस मुकाबले मे लखनऊ सुपर जाइंट्स के कोच जॉन्टी रोड्स की तरफ से एक शानदार नजारा देखने को मिला जिसकी सभी फैंस जमकर तारीफ कर रहे है।
दरअसल टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम के लिए आयुष बदोनी के अलावा और कोई बल्लेबाज ज्यादा खास प्रदर्शन नही कर पाए और लखनऊ की टीम 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 125 रन ही बना पाए।
इसके बाद मैच में बारिश की खलल पड़ गई जिसके कारण मैच फिर से शुरू नही हो पाया। इसके बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स के फील्डिंग कोच जॉन्टी रोड्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल मैच में बारिश के दौरान जॉन्टी रोड्स ने ग्राउंड स्टाफ का साथ निभाया।
जॉन्टी रोड्स बारिश आने के बाद ग्राउंड स्टाफ के साथ मिलकर ग्राउंड स्टाफ को मैदान की पिच ढकने में मदद करते हुए नजर आए। यह दिल जीत लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसकी तारीफ भी कर रहे है।
