कल इंडियन प्रीमियर लीग के 14वे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स की टीम को मात दी। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पंजाब किंग्स के द्वारा दिए गए 143 रनो के लक्ष्य को बड़ी आसानी से 17.1 ओवर्स में हासिल कर 2 पॉइंट अर्जित कर लिए।
वही इस मैच के दौरान एक घटना ऐसी घटी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल यह वीडियो है सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के मालिक की बेटी काव्या मारन का जो अक्सर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को सपोर्ट करने आती है और अपनी खूबसूरती के कारण सुर्खियों में रहतीं है।
इसी क्रम में वह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के होमग्राउंड में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में भी सपोर्ट करने आई थी। इस मैच के दौरान कैमरामैन हर थोड़ी थोड़ी देर में कैमरा के काव्या मारन पर फोकस करता हुआ लाइव दिखा रहा था। इस चीज से परेशान होकर काव्या एक वीडियो में “क्या है…?” ऐसा ईशारा करती हुई नजर आई।
Kavya Maran angry on Cameraman😅 pic.twitter.com/Lb4oDtcfjp
— Nani fan of Dhoni (@nani71224) April 9, 2023
अब यह बताया जा रहा है की उन्होंने से कैमरमैन से परेशान होकर किया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल हो रहा है। वही अगर मैच की बात करे तो शिखर धवन की नाबाद 99 रनो की पारी उनकी टीम को मैच तो नही जीता पाई लेकिन उन्हें इस मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
