भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उनके फैसले को गलत साबित कर दिया।
भारतीय टीम ने पहले दिन के टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया की टीम के 199 रनो पर 6 विकेट गिरा दिए। भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी ने 2, रविचंद्रन अश्विन ने 3 तो वही जडेजा ने 1 विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए आज अबतक सिर्फ एक ही बल्लेबाज ने अच्छी बल्लेबाजी की और वह हैं उस्मान ख्वाजा।
लेकिन जितनी अच्छी ख्वाजा ने बल्लेबाजी की उतनी ही शानदार तरीके से केएल राहुल ने उनका कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन रवाना किया। उस्मान ख्वाजा ने रविन्द्र जडेजा की गेंद पर स्वीप करना चाहा और बॉल हवा में थी। केएल राहुल ने हवा में ही डाइव लगाते हुए एक हाथ से कैच पकड़ लिया।
उस्मान ख्वाजा अपने शतक से चूक गए और 81 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे। ऐसे में केएल राहुल के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल हो रहा है। अब देखने लायक होगा की ऑस्ट्रेलिया की टीम आज दिन के अंत तक कितने रन बना पाते है।
What a stunner by KL Rahul. pic.twitter.com/6m72UjkO1A
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 17, 2023
