वर्तमान में चल रही द हंड्रेड लीग के कल के मुकाबले में एक ऐसी घटना हुई जो अब क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है। दरअसल कल इस लीग के 14वे मुकाबले में ओवल और साउथर्न ब्रेव के बीच हुए मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद हसनेन की एक विवादित गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।
मार्कस स्टोइनिश जब 27 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के जड़ कर 37 रन बनाकर जब मोहम्मद हसनेन की गेंद पर आउट हुए तो उन्होंने पवेलियन लौटते समय गेंदबाज द्वारा गलत तरह के बॉलिंग एक्शन करने का आरोप लगाया। स्टोयनिश इस गेंद से नाराज़ दिखे और अपने हाथ से गुस्से में इशारा करते हुए पवेलियन गए।
आपको बता दे की पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद हसनेन अपनी अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण पहले भी बैन हो चुके है और अब अपने गेंदबाजी के एक्शन में बदलाव करने के बाद ही उन्हें पुनः क्रिकेट खेलने का अवसर मिला है। लेकिन एक बार फिर वह अपनी अवैध गेंदबाजी के एक्शन के चलते विवादो में आ गए है।
इस मुकाबले में बड़ी आसानी से ओवल ने साउथर्न ब्रेव के ऊपर जीत हासिल कर ली। लेकिन मार्कस स्टोइनिश का यह विकेट फैंस के बीच एक चर्चा का विषय बन चुका है। बहुत से फैंस ने स्टोइनिश के द्वारा गलत आरोप लगाने की बात कही तो बहुत से लोग स्टोइनिश का समर्थन भी कर रहे है।
साथ ही आपको बता दे की मोहम्मद हसनेन पहले भी बिग बैश लीग में ऑस्टलियाई खिलाड़ी मोइजेस हेनरिक्स के खिलाफ भी ऐसी विवादित गेंद फेंक चुके है। उस दौरान भी इस पर काफी विवाद हुआ था। इस गेंद के बाद हेनरिक्स ने मोहम्मद को कहा था की “अच्छा थ्रो फेंका दोस्त”। ऐसे में यह देखने लायक होगा की अगर अवैध गेंद के चलते फिर से क्रिकेट से बाहर ना हो जाए।
This is shocking !!!
— Azeem Rafiq (@AzeemRafiq30) August 14, 2022
Hasnain has been cleared & it has nothing to do with Stoinis @thehundred #TheHundred https://t.co/vMTw0KC9MG