पाकिस्तानी टीम इस वक़्त पूरी शिद्दत के साथ प्रैक्टिस में जुटी पड़ी है ताकि 23 अक्टूबर को भारत के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले ये टीम जीत दर्ज कर सके। यह टीम अभी बिस्बेन में है और वहां प्रैक्टिस के साथ साथ बीच बीच में ये लोग मस्ती भी करते हुए दिख रहे हैं।
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान के मेंटॉर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर और नसीम शाह को एक अनोखा चैलेंज दे दिया।
उन्होंने इन दोनों खिलाड़ियों के सामने यह चुनौती रख़ी कि अगर वह गेंद को थ्रो कर उसे स्टेडियम से बाहर फेंक देते हैं तो हेडन इन दोनों को 100-100 डॉलर देंगे। वसीम को पूरा यकीन था कि वे इस चुनौती को आसानी से पूरा कर लेंगे।
उन्होंने एक छोटा सा रनअप लिया और अपनी पूरी ताकत से गेंद को फेंका मगर गेंद स्टेडियम से बाहर नहीं जा सकी और वे चैलेंज हार गए। दूसरी ओर नसीम शाह बाक़ी लोगों की तरह वसीम की असफलता पर हँसते हुए देखे गए।
नसीम शाह ने पहले ही हार मान ली थी और उन्हें पता था कि वे इस चैलेंज को जीत नही सकते। उन्होंने हेडन से यह भी कहा कि वे उनकी साइड ही हैं। दूसरी ओर आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले के लिए फैन्स काफी ज्यादा उत्सुक हैं।
