आज न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन एक बड़ी ही रोचक घटना देखने को मिली जब बल्लेबाज रन दौड़ते समय क्रीज के अंदर आ जाने के बाद भी रन आउट हो जाता हैं। यह घटना है दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल की जब न्यूजीलैंड की टीम फॉलो ऑन में बल्लेबाजी कर रही थी।
इस दौरान पारी के 159वे ओवर की दूसरी गेंद पर जब न्यूजीलैंड की टीम 476 रनो पर 6 विकेट गंवा कर खेल रही थी इस दौरान जैक लीच की गेंद पर टॉम ब्लुंडेल ने एक रन के लिया। इस दौरान नॉन स्ट्राइकर छोर से कीपर की तरफ आते हुए माइकल ब्रेसवेल बड़े ही अजीब ढंग से रन आउट होकर अपना विकेट गंवा बैठे।
माइकल ब्रेसवेल बड़ी ही आसानी से रन दौड़ रहे थे और क्रीज पार कर चुके थे लेकिन जिस क्षण उन्होंने बैट और अपना पैर क्रीज में रखा वह कुछ क्षण के लिए हवा में ही रहा। ठीक उसी क्षण बेन फोक्स ने गिल्लियां उडा दी और विकेटकीपर ने रन आउट को अपील की।
इसके बाद रिव्यू में यह पाया गया की उनका पैर और बैट दोनो ही हवा में थे। ऐसे में या तो माइकल ब्रेसवेल को आलसी कहा जा सकता है या उनकी किस्मत को खराब कहा जा सकता है। वही अगर बात करे मैच की तो स्टंप्स तक इंग्लैंड की टीम ने 1 विकेट खोकर 48 रन बना लिए और अंतिम दिन उन्हें जीतने के लिए 210 रन चाहिए।
Michael Bracewell horrible run out.#NZvENG #NZvsENG#ENGvNZ #ENGvsNZpic.twitter.com/6Tda84BLpk
— Abdullah Neaz (@Neaz_Abdullah) February 27, 2023