इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज टेस्ट सीरीज के अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन एक रोमांचक वाक्या हुआ जो इस समय काफी वायरल हो रहा हैं। दरअसल यह घटना है ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान की। पहले दिन 61 रन पर 1 विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम के बल्लेबाजों ने दूसरे दिन अच्छी शुरुआत की।
उस्मान ख्वाजा और मार्नुस धीरे धीरे पारी को आगे बढ़ा रहे थे और इंग्लैंड के गेंदबाज विकेट लेने में असमर्थ नजर आ रहे थे। लेकिन इसी बीच इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट बोर्ड ने एक ऐसा टोटका बीच मैदान में किया जिसके बाद अगली ही गेंद पर इंग्लैंड की टीम को विकेट हासिल हो गया।
दरअसल स्टुअर्ट ब्रॉड ने 43वे ओवर की पांचवी गेंद से पहले बल्लेबाज के विकेट्स की गिल्लिया बदल दी। उन्होंने दांई गिल्ली को बांई ओर और दांई गिल्ली को बांई ओर रख दिया। इसे देख मार्नुस जो की 81 गेंदों में 9 रन बना मैदान पर खूंटा गाड़े खड़े थें स्टुअर्ट को ऐसा करते देख हंस रहे थे।
लेकिन उन्हें इस बात का अंदेशा ही नही था की अगली गेंद पर क्या होने वाला है। अगली गेंद पर मार्क वुड की गेंद सीधा मार्नुस के बल्ले के किनारे से लगकर पीछे स्लिप में खड़े जो रूट के हाथो में जा गिरी। स्टुअर्ट बोर्ड अपने दिमागी तरकीब में कामयाब रहे और मार्नुस का मुंह खुला का खुला रह गया।
Mind games from Stuart Broad.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 28, 2023
The very next ball Labuschagne was dismissed. pic.twitter.com/CXcEFdeCLJ
इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वही इंग्लैंड के गेंदबाजों ने इसके बाद अच्छी वापसी की और ऑस्ट्रेलिया की टीम को 295 रन पर ऑल आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 71 रन बनाए।