आज कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन के मैदान पर भारत के आजादी के 75 वर्षों के उत्सव को मनाने के लिए इंडियन महाराजा और वर्ल्ड जाइंट्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी हरभजन सिंह कर रहे है तो वही वर्ल्ड जाइंट्स की कप्तानी जैक कैलिस कर रहे है ।
वर्ल्ड जाइंट्स ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया । वर्ल्ड जाइंट्स के लिए ओपनिंग करने उतरे केविन ओ ब्रायन ने 31 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्का जड़ 52 रन बना डाले। वही दिनेश रामदीन ने 42 और थिसारा परेरा ने 23 रनो की पारी खेली।
इन पारियों की बदौलत वर्ल्ड जाइंट्स ने 20 ओवर में 170 रन बना डाले। वही इस मुकाबले में भारतीय फैंस को एक हैरान कर देने वाली घटना देखने को मिली जब मोहम्मद कैफ ने अपनी गेंदबाजी में विकेट झटका। दरअसल 16वे ओवर में गेंदबाजी करने वाले अशोक डिंडा जब अपने ओवर की 4 गेंद डाल चुके थे तो उनके पैर में खिंचाव के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
इसके बाद बची 2 गेंदों के लिए मोहम्मद कैफ गेंदबाजी करने आए। कैफ को उनकी पहली गेंद पर परेरा ने शानदार छक्का जड़ दिया लेकिन अगली ही गेंद कैफ ने बाहर की ओर डाली और उसपर शॉट लगाने गए परेरा, परिवंदर अवाना को एक शानदार कैच थमा बैठे।
इस शानदार कैच और परिवन्दर अवाना के कैच को देख मोहम्मद कैफ को काफी हैरानी हुई और वह खुशी में फूले नहीं समाए। अब इस घटना का वीडियो हर तरफ वायरल हो रहा। हालंकि इस मुकाबले में मोहम्मद कैफ अपने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और 12 गेंदों पर सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए।
— cricket fan (@cricketfanvideo) September 16, 2022