भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद सिराज जो मुख्यत्तः टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते aa रहे है वर्तमान समय में वारविकशायर टीम के लिए काउंटी क्रिकेट में खेल रहे है। वही हाल ही में सोमरेस्ट के खिलाफ उनकी टीम के मुकाबले में उनका सामना पाकिस्तानी खिलाड़ी इमाम उल हक से हो गया।
भारत और पाकिस्तान की टीम जब क्रिकेट के मैदान पर आमने सामने होती है तो हर तरफ अलग ही माहौल रहता है। वैसे ही जब दोनो देश के खिलाड़ी भी आमने सामने हो तो भी बड़ा रोमांच होता है। ऐसे में जब मोहम्मद सिराज के सामने इमाम उल हक आए तो उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से उनको पवेलियन के लिए चलता किया।
मोहम्मद सिराज ने इमाम उल हक को एक शानदार आउट स्विंगर गेंद डाली। इमाम उल हक इस गेंद को समझ नही पाए और विकेटकीपर को अपना कैच दे बैठे। इमाम उल हक 20 गेंदों में सिर्फ 5 रन ही बना पाए। वही मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी से टीम को एक जल्दी विकेट दिलवा दिया।
वही इस विकेट को लेने के बाद मोहम्मद सिराज काफी जोश में दिखे और इसी जोशीले अंदाज में उन्होंने इस विकेट का जश्न मनाया। अब इस शानदार जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐसे में मोहम्मद सिराज दिन ब दिन अपनी गेंदबाजी में और सुधार ला रहे है।
Siraj gets Imam-ul-Haq! 😍
— Warwickshire CCC 🏏 (@WarwickshireCCC) September 12, 2022
Big wicket.
Match Centre 🖥 https://t.co/7qmT8n1G3L
🐻#YouBears | #WARvSOM pic.twitter.com/QDdM5uGxmb
