लेजेंड्स क्रिकेट लीग का अभी तीसरा सीजन ओमान में खेला जा रहा है जिसमे इंडियन महाराजा, एशियन लायंस और वर्ल्ड जायंट्स की टीम आपिस में भीड़ रही है। इस लीग में दुनिया भर के लोकप्रिय और प्रसिद्ध रिटायर खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए आते है। ये सीजन अब अपने अंतिम स्टेज में पहुँच गया है।
इस लीग का कल एलिमिनाटर मुकाबला इंडियन महाराजा और वर्ल्ड जायन्ट्स के बीच खेला गया जिसमे हमने एक कमाल का कैच देखने को मिला। भारत के खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने इस मुकाबले में एक शानदार कैच लपका है जिसकी अभी सब जगह तारीफ हो रही है।
ये घटना एशियन लायंस के पारी की है जब दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने एशियन लायंस की टीम को अच्छी शुरुआत प्रदान की थी। उपुल थरंगा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था वही 9वे ओवर की आखरी गेंद पर उन्होंने कट शॉट खेला जहाँ पॉइंट पर मोहम्मद कैफ मौजूद थे और उन्होंने अपने बाई ओर छलांग लगाते हुए ये बेहतरीन कैच लपका है।
उनके कैच का विडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जहाँ सभी लोग उनकी काफी ज्यादा तारीफ कर रहे है। उन्होंने 42 वर्ष की उम्र में भी ये फुर्ती दिखाई है और उनका प्रदर्शन कमाल का था। फैन्स से लेकर कमेंटेटर इस कैच को देखने के बाद हैरान रह गए थे और कैफ का सेलिब्रेशन भी इस बात की महत्वता दिखाता है।
इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो इस मुकाबले में पहले बल्ल्लेबाज़ी करते हुए एशियन लायन की टीम ने अपने 20 ओवर में 5 विकेट खो कर 191 रन बना दिए थे। उनके तरफ स उपुल थरंगा, असगर अफ़ग़ान और मोहम्मद हफीज ने अच्छी बल्लेबाज़ी की थी। वही इंडियन महाराज की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 106 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।
Kaif-nomical Catch! 🔥@MohammadKaif @IndMaharajasLLC #LegendsLeagueCricket #SkyexchnetLLCMasters #LLCT20 #YahanSabBossHain #IMvsAL pic.twitter.com/0S7yMBgh2U
— Legends League Cricket (@llct20) March 18, 2023