भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज अहमदाबाद में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखा रहे है तो भारतीय गेंदबाजों ने भी वापसी के संकेत दे दिए है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए उस्मान ख्वाजा एक छोर पर अर्धशतक लगाने के बाद नाबाद डटे हुए है तो दूसरी छोर से धीरे धीरे विकेट गिर रहे है। सबसे पहले अश्विन ने ट्रेविस को 32 रनो पर चलता किया तो वही उसके बाद शमी ने मार्नूस को सस्ते में आउट किया।
इसके बाद उस्मान और स्मिथ ने एक मजबूत पार्टनरशिप करनी चाही लेकिन पहले दिन चाय के बाद जडेजा ने स्मिथ को बोल्ड कर साझेदारी तोड़ दी। लेकिन आज के दिन का सबसे शानदार विकेट तब गिरा जब मोहम्मद शमी ने पीटर हैंड्सकोम्ब के चारो खाने चित कर दिए।
स्मिथ के आउट होने के बाद खेलने उतरे पीटर ने थोड़ी आक्रमकता दिखानी चाही और 3 चौकों के साथ 17 रन बना डाले। उसके बाद शमी ने अपनी गेंदबाजी का जादू चलाया और गेंद को रिवर्स स्विंग कराते हुए पीटर की गिल्लियां उड़ा दी। पीटर गेंद को डिफेंड करने के चक्कर में मूर्ति बनाकर खड़े ही रह गए और उनका विकेट हवा में उड़ने लगा।
अब इस विकेट का वीडियो हर तरफ वायरल हो रहा। वही अब भारतीय टीम को उस्मान ख्वाजा के विकेट का इंतजार है। उस्मान ख्वाजा इस समय 80 रनो पर नाबाद खेल रहे है और ऐसे में अगर वह अपना शतक पूरा कर ले तो भारतीय टीम के लिए समस्या उत्पन्न कर सकते है।
As good as it gets! 🔥🔥@MdShami11 uproots the off-stump to dismiss Handscomb for 17! 👏👏
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
Australia 170/4.
Follow the match ▶️ https://t.co/8DPghkx0DE#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/2hXFYhvslW