आज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दूसरे दिन का खेल खेला जा रहा है। इस दिन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ को और मजबूत बनाना चाहा और शुरुआत अच्छी की लेकिन भारतीय टीम के गेंदबाजों ने एक के बाद एक विकेट लेकर एक बार फिर वापसी की राह पकड़ी।
वही आज के मैच की शुरुआत में स्टीव स्मिथ ने अपनी शानदार पारी को जारी रखते हुए शतक जड़ा और हेड के साथ मिलकर टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। स्मिथ ने 268 गेंदों में 121 रनो की पारी खेली। वही स्मिथ के शतक जड़ने के बाद सिराज और स्मिथ के बीच थोड़ी अनबन हो गई।
दरअसल स्मिथ ने सिराज को लगातार 2 चौके जड़कर अपना यह शतक पूरा किया था। वह शतक पूरा करने के बाद जश्न मनाने के बाद जब फिर से बल्लेबाजी करने लगे तो उन्हें कुछ समस्या हुई और जैसे ही सिराज अगली गेंद फेंकने वाले थे वह क्रीज से हट गए। इसे देख सिराज तिलमिला उठे।
गुस्से में सिराज ने गेंद को सीधा स्मिथ की तरफ फेंकते हुए विकेटों पर दे मारा। इसके बाद स्मिथ और सिराज के बीच थोड़ी जुबानी जंग चली। अब इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब यह देखने लायक होगा की भारतीय बल्लेबाज इस मैच में वापसी करा पाते है या नही।
Few words exchanged between Mohammad Siraj and Steven Smith.#WTCFinal pic.twitter.com/KdZmJd5Fas
— 𝐍𝐞𝐞𝐫𝐚𝐣 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯🏏 (@NeerajY57350230) June 8, 2023
