भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी बॉर्डर गावस्कर ट्राफी की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा चुका है जहाँ इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा चुका है। इस सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के मैदान में खेला गया था।
भारत ने पहले मुकाबले में एक कमाल की जीत हासिल की थी जहाँ भारत ने ये मुकाबला 1 पारी और 132 रन से जीता था। अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के मैदान में खेला जा रहा जहाँ इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम वापसी करने का पप्रयास करेगी।
भारतीय टीम इस मुकाबले में अपनी लीड को डबल करने का प्रायस करेगी जहाँ इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार और टॉस जीता है और उन्होंने बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में काफी अच्छी शुरुआत की है जहाँ वो सोच समझ कर बल्लेबाज़ी कर रहे है।
इस मुकाबला का विडियो वायरल हो रहा है जहाँ इस मैच के 9वे ओवर में भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज गेंदबाज़ी कर रहे थे जहाँ इस ओवर की आखरी गेंद पर उन्होंने वार्नर को एक तीखा बाउंसर मारा। इस ओवर की आखरी गेंद पर उन्होंने शोर्ट गेंद डाला जो सीधे वार्नर की तरफ आ रही थी और वो गेंद को समझ नही पाए और गेंद सीधे जाकर उनके हेलमेट में लग गई।
इस मुकाबले में वार्नर एक बार और फ्लॉप रहे जहाँ इस मैच में भी वो मात्र 15 रन ही बना पाए और एक बार और उन्होंने अपनी विकेट गवा दी और उन्होंने काफी कुछ खो दिया। इस मुकाबले से पहले उन्हें टीम से बहार करने की भी बात की जा रही थी और अगर वो इस मैच में भी प्रदर्शन नही कर पाते तो उनके लिए दिक्कत होगा।
A nasty bouncer to Warner by Siraj#INDvsAUS #BCCI #ViratKohli #CheteshwarPujarapic.twitter.com/M2vcAzH9xH
— Cricket Fan (@Cr1cket_Fan) February 17, 2023
