भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच आज रांची के मैदान पर सीरीज का दूसरा ओडीआई मुकाबला खेला गया और इस मुकाबले में भारतीय टीम के द्वारा शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। इस मुकाबले में भारत की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनो क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला।
मैच में जीत के हीरो रहे श्रेयस अय्यर जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा वही ईशान किशन अपने पहले ओडीआई शतक से चूके गए और 93 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली। इन दोनो ने मिलकर मैच की नाजुक स्थिति जब भारत ने दो विकेट जल्दी ही गंवा दिए तो एक मैच विनिंग साझेदारी की।
वही दूसरी और गेंद से इस मुकाबले में भारत की जीत के लिए मोहम्मद सिराज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मोहम्मद सिराज ने अपने स्पेल के 10 ओवर में 1 मेडेन ओवर डाला और सिर्फ 38 रन देकर 3 विकेट झटके। लेकिन अपने इस स्पेल में मोहम्मद सिराज ने एक ऐसी नासमझी भरी गलती की जो की अब फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
दरअसल मैच के 48वे ओवर में सिराज जिन्हे डॉट बॉल डालने के बाद खुश होना चाहिए था कीपर संजू सैमसन से बॉल मिलने के बाद सिराज ने यूं ही नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े डेविड मिलर की तरफ थ्रो फेंका। उनका इरादा उन्हे रन आउट करने का नही था किंतु अंपायर को ऐसा लगा की वह उन्हें रन आउट करना चाहते हो।
इसके बाद वह गेंद बाउंड्री के पर चली गई और अंपायर ने बाउंड्री का इशारा कर दिया। अंपायर के इस फैसले से मोहम्मद सिराज काफी नाराज़ हुए और श्रेयस अय्यर के साथ उन्होंने अंपायर को समझाना चाहा की यह चौका नही होना चाहिए। लेकिन अंपायर अपने फैसले पर अडिग रहे।
waah bhai #siraj pic.twitter.com/3uZQ95XjM3
— Cricket fan (@Cricket58214082) October 9, 2022