भारतीय प्रीमियर लीग 2023 का एक रोमांचक सीजन अभी काफी अच्छे तरीके से चल रहा है जहां रोज हमे करीबी मुक़ाबले देखने को मिलते है। वही आज इस सीजन के एक और अहम मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है।
इस मैच का वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जहां महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार और अपनी फुर्ती दिखाई है और उन्होंने इस मुकाबले में ध्रुव जुरेल को काफी फुर्ती से आउट किया है और उनका वीडियो अभी सोशल मीडिया पर लाफी वायरल हो रहा है औए उनकी तारीफ की जा रही है।
WHAT A RUNOUT BY @msdhoni 🔥🔥🔥#Dhoni #RUNOUT #DHONIRUNOUT #KEEPING #IPL2023 #IPLonJioCinema #IPL @msdhoni pic.twitter.com/WfxBOn3ahF
— Shahzaib Akbar (@_Shahzaib_Akbar) April 27, 2023
वही इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए काफी ताबड़तोड़ रन बनाए थे। उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी शुरू कर दी थी जहां उन्होने अपने 20 ओवर में मात्र 5 विकेट खो कर 202 रन बना दिये थे। इस मैदान पर ये एक अच्छा स्कोर है।
राजस्थान के तरफ से लगभग सभी बल्लेबाजो ने अच्छी बल्लेबाज़ी की लेकिन उनके तरफ से यशस्वी जायसवाल टीम के हीरो थे। उन्होंने आज के मुकाबले में मात्र 43 गेंदो में 77 रन बना दिये थे। उनकी इस पारी में कुल 8 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इसी कारण राजस्थान को अच्छी शुरुआत मिली थी और वो बड़ा स्कोर बना पाए थे।
