आज इंडियन प्रीमियर लीग के एक और महत्त्वपूर्ण मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का सामना दिल्ली कैपिटल से होने जा रहा है। इस मुकाबले की शुरुआत से पहले महेंद्र सिंह धोनी का एक अनदेखा रूप देखने को मिला जहां धोनी ने दीपक चाहर को थप्पड़ जड़ना चाहा।
दरअसल टॉस जीतने के बाद महेन्द्र सिंह धोनी वापस पवेलियन की तरफ जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा की दीपक चाहर गेंदबाजी का अभ्यास नही करते हुए साथी खिलाडियों से बाते कर रहे है और मस्ती कर रहे है। इतने में एमएस धोनी ने दीपक चाहर के ऊपर हाथ उठाया और थप्पड़ जड़ना चाहा।
लेकिन दीपक चाहर झुक गए और धोनी से बचते हुए हंसने लगे। अब इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वही बात करे मैच की तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शिवम दुबे को बाहर बैठाकर अंबाती रायुडू को टीम में शामिल किया है।
MSD, Slapping @deepak_chahar9 for no reason at all 🤣
— CricNews (@CricNew1) May 10, 2023
Credits – JioCinema#cskvsdc #msd #IPL2023 #Dhoni #CSKvsDC #viratKohli pic.twitter.com/WOo9sZqEdy
दोनो टीमों की प्लेइंग 11 कुछ इस प्रकार है –
चेन्नई सुपर किंग्स – गायकवाड़, डेवोन कन्वे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/ कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा
दिल्ली कैपिटल – डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, रिले रूसो, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, रिपल पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा
